उत्तराखंड के रुद्रपुर में एक ही परिवार के छह और एक पड़ोसी के कोरोना संदिग्ध मिलने पर स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया। बुखार, सर्दी जुकाम आदि की शिकायत के साथ ही यह बात सामने आई कि इनमें से दो लोग बीते दिनों पीलीभीत में एक महिला से मिलकर लौटे थे।
महिला सऊदी अरब से लौटी थी और कोरोना पॉजिटिव है। प्रशासन ने सातों संदिग्धों को क्वारंटीन किया है और इनके सैंपल लेकर हल्द्वानी स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज भेजे हैं।
नागरिक चिकित्सालय के नोडल अधिकारी डॉ. वीपी सिंह ने बताया कि बृहस्पतिवार की शाम तक रिपोर्ट आ जाएगी। बुधवार को नगर क्षेत्र में एक परिवार के छह और पड़ोसी एक अन्य व्यक्ति को बुखार और जुकाम की शिकायत सामने आई। सूचना पर एसडीएम निर्मला बिष्ट, कोतवाल संजय पाठक आदि मौके पर पहुंचे और उस गली के लोगों को एहतियातन होम क्वारंटीन के लिए कहा।
टीम ने सभी सातों को सरकारी अस्पताल पहुंचाया। नोडल अधिकारी डॉ. सिंह ने बताया कि एक परिवार के छह लोगों में से दो लोग बीते दिनों पीलीभीत गए थे, जो वहां एक सऊदी अरब से लौटी महिला के मिले थे। कहा कि सातों को बुखार और जुकाम की शिकायत मिली है।
इन्हें आईटीआई में बनाए गए क्वारंटीन वार्ड में भेजा जा रहा है। इधर, रुद्रपुर से सीएमओ डॉ. शैलजा भट्ट और एसीएमओ डॉ. ऊषा जंगपांगी ने भी खटीमा पहुंचकर मरीजों के बारे में जानकारी जुटाई।